वो तेरी याद में
सारे के सारे वो
पापा ने पढ़ लिए
सवेरा जब हुआ
तो जुते पड़ गए
वो फैशन वाले बाल
हवा में उड़ गए.
वो कौन सा विभाग हैं जहाँ औरते काम नहीं कर सकती?
संता दमकल विभाग.
बंता वो क्यों??
संता क्योंकि औरतो का काम तो आग लगाना होता है,
आग बुझाना नहीं.
बंता :- संता जी आपको कभी किसी से प्यार हुआ है
संता :- हाँ, पर वो मानती ही नहीं
बंता :- क्या बोलती है?
संता :- बोलती है आई लव यु टू...
पर यह दूसरा कौन है?
दो आदमी
पहला : तेरे पिता क्या करते है?
दूसरा : लोगों को आशीर्वाद देते है.
पहला : क्या भगवन है..??
दूसरा : नहीं, भिखारी है.
डॉक्टर : बच्चे को पानी देने से पहले उबाल कर लेना चाहिए.
मरीज का पिता : लेकिन जनाब, उबलने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा न?
बिपासा देश के हर नागरिक को मिलनी चाहिए
बिपासा हमारा अधिकार हैं
बिपासा हर गाव और हर घर में जाये यही हमारी मांग हैं
बी - बिजली
पा - पानी
सा - सड़क.
क्या ”अंदाज़” है
क्या ”जलवा” है
क्या ”स्टाइल” है
और क्या "हसी" हैं
आपका ”दिमाक” तो देखो
एस एम् एस तो करते नहीं
और ”गर्व” से कहते हो ”मेरे पास मोबाइल है”
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपका इन्तेज़ार है,
ये आपका कोई कमल नहीं है मेरे भाई,
कुछ दिन बाद ”राखी” का त्यौहार है.