देखा तुझे तो रूह खुश हो गई,
एक कमी थी वो भी पुरी हो गई.
पागल हैं वो लोग जो कहते हैं की,
चिम्पंजी की आखरी नसल कहीं खो गई..
तारीफ के काबील हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पुँछ की कमी खलती है
इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ
तो रब से सिकायत होगी....
एक तो झेला नही जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी....
खुदा करे तुम जिन्दगी में बहुत आगे बडो!!!
इतने आगे बडो की जिससे मिलो वो कहे
-ऐ बाबा चलो चलो आगे बडो..
मैं तुम्हारे लिए सब कुछ करता......
मगर मुझे काम था......
मैं तुम्हारे लिए डूब के मरता......
मगर मुझे जुखाम था......
Wednesday, October 22, 2008
Saturday, October 18, 2008
मैं मारने वाला हूँ...
दोस्तों आज में आपको कोई लतीफा या जोक्स सुना कर बोर नही करूँगा बल्कि एक ऐसी बात बताऊंगा जिससे आप भी tension में आ जायेंगे.....................
आज में ऐसी ही नैट पे कुछ ढूंड रहा था की एक साईट पर मेरी नज़र पड़ी जिसका address नीचे हैं:-----

जी हाँ में इसी साईट के बारे में बात कर रहा हूँ जो आपकी मरने की तारीख बताएगी....
और इनका दावा हैं की ये जो तारीख बताते हैं की आप कब मरने वाले हो ये बिल्कुल सही हैं...
तो मैंने भी अपने मारने की तारीख का पता लगाया जो कुछ ऐसे हैं :----
तो क्या आपको लगता हैं की में इसी दिन मरूँगा....
plz mujhe bate ki kya ye sach hain...
आज में ऐसी ही नैट पे कुछ ढूंड रहा था की एक साईट पर मेरी नज़र पड़ी जिसका address नीचे हैं:-----
जी हाँ में इसी साईट के बारे में बात कर रहा हूँ जो आपकी मरने की तारीख बताएगी....
और इनका दावा हैं की ये जो तारीख बताते हैं की आप कब मरने वाले हो ये बिल्कुल सही हैं...
तो मैंने भी अपने मारने की तारीख का पता लगाया जो कुछ ऐसे हैं :----
तो क्या आपको लगता हैं की में इसी दिन मरूँगा....
plz mujhe bate ki kya ye sach hain...
Wednesday, October 15, 2008
ये तो जल गया.
उस वक्त भगवन ने क्या कहा होगा जब उसने पहली बार किसी वेस्ट-इंडीज के आदमी को बनाया होगा?
आईला,
ये तो जल गया.
संता रोड पे
सिगरेट पीता हुआ भाग रहा था,
उससे किसी ने पूछा की क्या कर रहे हो?
संता- मैं रहा हु की एक सिगरेट कितनी कि.मी चलती हैं.
संता कि अम्मा मर गई.
2-4 आदमी बोले अम्मा हमें बी ले जाती अपने साथ.
संता बोला चुप हो जाओ कमीनो,
अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है.
एक ओपरेशन के बाद,
रोगी- डॉक्टर साहब क्या अब मैं रोग से मुक्त हूँ,
डॉक्टर- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया मैं तो यमराज हूँ....
आईला,
ये तो जल गया.
संता रोड पे
सिगरेट पीता हुआ भाग रहा था,
उससे किसी ने पूछा की क्या कर रहे हो?
संता- मैं रहा हु की एक सिगरेट कितनी कि.मी चलती हैं.
संता कि अम्मा मर गई.
2-4 आदमी बोले अम्मा हमें बी ले जाती अपने साथ.
संता बोला चुप हो जाओ कमीनो,
अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है.
एक ओपरेशन के बाद,
रोगी- डॉक्टर साहब क्या अब मैं रोग से मुक्त हूँ,
डॉक्टर- बेटा डॉक्टर तो नीचे रह गया मैं तो यमराज हूँ....
Saturday, October 4, 2008
मास्टरजी और मन्नू
Subscribe to:
Posts (Atom)