तुम्हारा कोई रिश्तेदार नहीं है?"
दूसरे कैदी ने जवाब मे कहा, " बहुत हैं पर सारे इसी जेल में हैं."
मां- नहीं बेटी, लोग क्या कहेंगे?
मां- पहन ले बेटी... कुछ तो पहन ले!!!
(1)
भीखारी: साहब 1 रूपया दे दो.
साहब: कल आना.
भीखारी: साला इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे लाखों रुपये फसें हुए हैं.
लेडी डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े हो कर औरतों को क्यों घूरते हो?
संता: जी, आप ही ने बाहर लिखा है: औरतों को देखने का समय 9am-11am .
(3)
एक लड़की अपनी बॉय फ्रेंड के साथ नई गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव पर जा रही थी अचानक रास्ते में लड़की कहने लगी…..“सुनो ! क्या तुम एक हाथ से गाड़ी चला सकते हो?”
एक आदमी साधू से बोला,
मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई उपाय बतायिएँ न साधू जी …
और फिर साधू घुस्से मे बोले,
अबे साले उपाय होता तो में साधू क्यों बनता..
लालू अपने पी.ऐ. से: इतने खिलाड़ी क्यों फुटबाल को लात मार रहे है?
पी.ऐ.: गोल कर ने के लिए.
लालू: सुसरा, बाल तो पहले से ही गोल है और कितना गोल करेंगे!